Date : 12 Nov 2025
Session : 2025-2026
Description :
आज न्यू बियरशिबा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शैक्षणिक वर्ष के उत्साहपूर्ण समापन के अवसर पर वार्षिक उत्सव समारोह का अत्यंत भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में मेधावी छात्रों और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जिलाधिकारी (डीएम) पिथौरागढ़, आशीष कुमार भटगांई रहे। सर्वप्रथम, विद्यालय प्रबंधक एडवोकेट भुवन भाकुनी जी ने प्रधानाचार्या सुश्री ममता मेहता ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। तत्पश्चात, विद्यालय प्रबंधक एडवोकेट भुवन भाकुनी जी ने प्रांगण में उपस्थित सभी अभिभावकों को संबोधित किया और विद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियों को गिनवाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके उपरांत छात्रों ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा सम्मान समारोह रहा। इस अवसर पर, जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने अपने कर कमलों से मेधावी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। वर्ष भर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजयी हाउस को डीएम महोदय द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। डीएम भटगांई ने स्कूल के ऑफिशियल को भी ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर उनके अथक प्रयासों की सराहना की। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि "मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता।" उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता पाने के लिए केवल पढ़ाई ही नहीं, अपितु आजकल के समय के अनुसार हर क्षेत्र में उत्कृष्ट होना पड़ेगा। उन्होंने छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने हेतु विभिन्न करियर ऑप्शन्स की भी जानकारी दी। पुरस्कार वितरण के बाद, बच्चों ने देश की विभिन्न संस्कृतियों को संजोये हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन शानदार प्रस्तुतियों के बाद, पूरे प्रांगण में राष्ट्रगान गाया गया, जिसके साथ वार्षिक उत्सव समारोह का सफल और भव्य समापन हुआ।
